IPL 2025 Auction Details | आईपीएल मेगा ऑक्शन

IPL 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को Saudi Arab के रियाद में हुआ था BBCI ने एक व्यापक रणनीति के तहत इस नए वेन्यू को चुना गया जिससे IPL की नए छेत्रो तक पहुंचाई जा सके इन दो दिनों में सभी टीमों ने 577 खिलाड़ियों में से चयन किया ।

 

IPL 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट – 

IPL 2025

 

IPL 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant )  टॉप पर है जिन्हे लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LCK) ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तो बोली में खरीद कर इतिहास लिख दिया इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayyer ) इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जीने पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा इस नीलामी ने 10 इंडियन प्रीमियर लीग टीमों को अगले तीन सत्रों के लिए अपनी टीम को अपडेट किया है ।

 

IPL 2025 नीलामी में सोल्ड और अनसोल्ड प्लेयर की पूरी जानकारी इस आईपीएल (IPL 2025) मेगा नीलामी में प्लेयर्स का स्टार्टिंग प्राइस 30 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये रही | ऋषभ पंत को इस नीलामी में 27 करोड़ में खरीद कर लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने आईपीएल इतिहास रच दिया क्युकी आज से पहले आईपीएल इतिहास में इससे महँगा किस को नहीं खरीदा गया ।

IPL T20 2025 HISTORY – 

इस आईपीएल 2025 नीलामी में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बाद एक और नाम चर्चा का विषय यह रहा की राजिस्थान रॉयल्स ने एक १३ वर्षीय युवा खिलाडी जिसका नाम वैभव सूर्यवंशी को १. १ करोड़ रुपये में ख़रीदा बिहार का उभरता यह खिलाडी अबतक के आईपीएल नीलामी में सबसे युवा खलाड़ी बन गया है ।

IPL 2025 TEAMS TOTAL BUDGET –

इस IPL  2025 की नीलामी सभी 10 टीमों का कुल बजट 120 करोड़ रुपये था सभी 10 टीमों को इस आईपीएल 2025 के लिए टोटल 18 से 25 खिलाड़ियों की टीम बनानी थी हर टीम को अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ियों की रखने की अनुमति थी ।

इस बार मुंबई इंडियंस ने कई नए खिलाड़िओ को अपनी टीम में शामिल किया आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में मुंबई इंडियंस सबसे आगे है इस बार के आईपीएल सीजन में टीम को स्ट्रांग करने के लिए टीम ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandeya) और जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah )  जैसे खिलाड़ियों के साथ टीम को मजबूत रखने के ट्रेंट बोल्ट (trent boult)  और दीपक चाहर (deepak chahar)जैसे तेज गेंदबाज खिलाड़िओ को शामिल किया इस टीम में नमन धीर (naman Dheer)  और रोबिन मिंज (robin Minj) जैसे युवा खिलाडी भी शामिल हुए है जो भविष्य को दर्शाती है टीम अपने योग्य और पिछले सीजन को ध्यान में रखते हुए इस बार अलग रणनीति के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है इस टीम के प्लेयर की डिटेल्स इस प्रकार है 

Leave a Comment